¡Sorpréndeme!

Madhya Pradesh में 'पोषण आहार' में बड़ा घोटाला आया सामने| CAG Report में खुलासा| Shivraj Singh| BJP

2022-09-06 1 Dailymotion

मध्य प्रदेश के एकाउंटेंट जनरल की छत्तीस पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट ने महिला बाल विकास विभाग में बड़ा घोटाला उजागर किया है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि करोड़ों का कई किलो वज़नी पोषण आहार कागजों में ट्रक पर आया लेकिन जांच में वो मोटरसाइकिल, ऑटो पर दिखाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक लाखों ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते उनके नाम पर भी करोड़ों का राशन बांट दिया गया है.

#MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #CAGReport #Kamalnath #Congress #BJP #HWNews #MP #CAG